‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल 24। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक बार फिर बड़ी सामने आई है। इस क्षेत्र में लगातार पुलिस को सफलता हासिल हो रही है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली। इन 18 नक्सलियों ने SP गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बताया जा रहा है कि ये सभी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। बता दें कि पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर हो रहा है।

 

 

 

हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताते हुए ‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Share
पढ़ें   Gariyaband: लगभग 10 लाख रूपए मूल्य के एक जिंदा पेंगोलिन तस्करी में पकड़ाए तीन आरोपी, वन विभाग की कार्रवाई