ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 24 अप्रैल 24: केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले पांच साल में रेल यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को आसानी से कंफर्म टिकट मिलेगा, यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने रेलवे में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि अगले पांच साल में प्रधानमंत्री की गारंटी है कि रेलवे की क्षमता इतनी बढ़ा दी जाएगी कि यात्रा करने वाले लगभग हर यात्री को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कैसे बदल रही भारतीय रेलवे
पिछले दशक में भारतीय रेलवे कैसे बदल गया है, इसका एक उदाहरण भी केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने शेयर किया। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक बनाने की प्रक्रिया में, 2004 से 2014 के बीच लगभग 17,000 किलोमीटर ट्रैक बनाए गए थे। वहीं 2014 से 2024 तक 31,000 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए। 2004 से 2014 तक 10 साल में केवल लगभग 5,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया, वहीं पिछले 10 वर्षों में, आश्चर्यजनक रूप से 44,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ।
अश्विनी वैष्णव बोले- यात्री सुविधाओं का हुआ विस्तार
अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि 2004-2014 तक केवल 32,000 कोच बनाए गए थे। पिछले 10 साल में 54,000 कोच बनाए गए। वहीं, माल ढुलाई के लिए कॉरीडोर 2014 से पहले एक भी किलोमीटर चालू नहीं किया गया था। अब, 2,734 किलोमीटर के दो समर्पित गुड्स कॉरीडोर चालू किए गए हैं। अगले पांच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था के विकास की मजबूत कड़ी रेलवे को और मजबूत किया जाएगा। खासकर यात्रियों के लिए सुविधाओं का तीव्र गति से विस्तार किया जाएगा।