8 May 2025, Thu 11:57:55 AM
Breaking

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज CG दौरे पर : बेमेतरा में जनसभा को करेंगें सम्बोधित, जानिए मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 अप्रैल 2024|बेमेतरा के बेसिक मैदान में शुक्रवार दोपहर को 12 बजे होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा संशोधित हो गई है, अब यह दोपहर 3.30 बजे होगी।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद के लिए मतदान होगा। इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शाह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर में आएंगे और शाम को दिल्‍ली लौट जाएंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार शाह का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शाह दिल्‍ली से दोपहर बाद रायपुर आएंगे। शाह का विमान दोपहर बाद 3 बजकर 50 मिनट पर रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय विमानतल पर लैंड करेगा। शाह एयरपोर्ट से ही सीधे सभा स्‍थल के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए विशेष हेलीकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था की गई है।

 

Share
पढ़ें   CG के स्कूलों में प्रवेश : आज से RTE के तहत शुरू होगा आवेदन, 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed