वाकी-टॉकी व विस्फोटक सामग्री के साथ 1 नक्सली गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 29 अप्रैल 2024|

 

 

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मद्देड़ से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सिराकोन्टा से दम्पाया की ओर गश्त सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान सिराकोन्टा दम्पाया के मध्य जंगल से एक नक्सली मरपल्ली देवेन्द्र पिता मरपल्ली रमैया साकिन मरपल्लीपारा दम्पाया थाना मददेड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर), 3 नग वाकी-टॉकी व चार्जर, 1 नग नोकिया मोबाईल व प्रतिबंधित संगठन का बैनर पोस्टर बरामद किया गया।


गिरफ्तार नक्सली मरपल्ली देवेन्द्र ने स्वीकार किया है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय रहकर संगठन के लिए आईईडी लगाना एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नक्सल संगठन के लिए सामान सप्लाई करता था। गिरफ्तार नक्सली मरपल्ली देवेन्द्र के विरूद्ध थाना मद्देड़ में विस्फोटक पदार्थ, छ.ग. विशेष जनसुरक्षा अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत रविवार को रिमांड पर भेजा गया।

Share
पढ़ें   मनरेगा आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों के लिए जारी किया परिपत्र, मनरेगा कार्यों को लेकर दिया गया विशेष निर्देश