4 Apr 2025, Fri 9:12:58 PM
Breaking

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट परीक्षा की बदली तारीख; 16 जून नहीं अब इस दिन होगी परीक्षा, ये है कारण

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2024|

 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के साथ टकराव से बचने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की डेट आगे बदल दी गई है. अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होने वाली थी.

यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’ और ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है.

UGC के अध्यक्ष ने क्या वजह बताई?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में परीक्षा कराएगा. NTA जल्द ही इससे जुड़ी औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा.

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई थानों के प्रभारी, मंजुलता राठौर को मिली कसडोल थाने की कमान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed