2 Apr 2025, Wed 2:45:04 AM
Breaking

एच.एन.एल.यू. और राष्ट्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क अकादमी (N.A.C.I.N.) के बीच एम. ओ. यू

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 अप्रैल 2024|संस्थागत सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) ने आज नेशनल एकेडमी ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (N.A.C.I.N.) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य अप्रत्यक्ष कराधान और सीमा शुल्क कानूनों के क्षेत्र में पारस्परिक विकास को बढ़ावा देना है।

विश्वविद्यालय और एन.ए.सी.आई.एन. के बीच एम. ओ. यू.  के लक्ष्य हैं :-

संगोष्ठियों,सम्मेलनों, कार्यशालाओं और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन।
शिक्षणपद्धतियों, प्रशिक्षु विकास और अनुसंधान गतिविधियों में विकास पर जानकारी का आदान-प्रदान।
विभिन्नकानूनी और प्रक्रियात्मक विषयों पर प्रशिक्षण संसाधनों का सह-साझाकरण।
सहयोगात्मकअनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विकास।
शैक्षिकउद्देश्यों के लिए एक-दूसरे की सुविधाओं और संसाधनों का पारस्परिक उपयोग।

Share
पढ़ें   डिस्चार्ज हुआ सहदेव : 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो अस्पताल से हुआ डिस्चार्ज... सड़क हादसे में हो गया था गंभीर रूप से घायल..इलाज के पश्चात अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया ये महत्वपूर्ण बात

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed