कोरबा में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, बोले – ‘आरक्षण न हटाया है न हटेगा’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 1 मई 2024| छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है. पीएम मोदी ने लोगों को टीका देकर, कोविड को खत्म कर दिया है. ‘राहुल बाबा’ कहते थे कि यह ‘मोदी वैक्सीन’ है और लोगों से इसे न लेने के लिए कहते थे, लेकिन अच्छा हुआ कि किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. एक दिन वह अपनी बहन के साथ गए और अंधेरा होने पर टीका लगवाया.

 

 

अमित शाह ने कांग्रेस और पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, भूपेश बघेल सरकार में, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था. जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया. मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है. पांच साल में छत्तीसगढ़ छोड़ दिया, यहां तो भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे.



हमने आरक्षण न हटाया और ना ही हटाएंगे


अमित शाह ने कोरबा की रैली में कहा, हम एसटी, एससी और ओबीसी के आरक्षण को नहीं हटाएंगे, ना ही हम कांग्रेस को ऐसा करने देंगे. हम पिछले 10 साल से बहुमत में हैं, लेकिन हमने आरक्षण नहीं हटाया और ना ही इसे हटाएंगे. कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा, झूठ जोर से बोलना, सार्वजनिक रूप से बोलना और बार-बार बोलना ही कांग्रेस का मंत्र बन गया है.

Share
पढ़ें   विशेष बैठक : चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव रायपुर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में हुए शामिल, इलाज के लिए अनुमति की जरूरत वाले मामलों में तत्परता से निर्णय लेने के दिए निर्देश