बिलासपुर : तलघर में छिपाकर रखे थे 300 लीटर अवैध महुआ शराब, दंपति गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 3 मई 2024: न्यायधानी पुलिस ने एक ऐसे दंपति को पकड़ा है, जो घर के अंदर तलघर में छुपकर महुआ शराब बनाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया है। दरअसल, एसपी रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

इसी के तहत ग्राम जाली में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई। ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम ऊर्फ बाबा अपने घर के कमरे में तलघर बनाकर पत्नी पूजा नेताम के साथ शराब बनाते हुये पकड़ाया। मकान के तलघर से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब, बर्तन व महुआ लहान मिला। पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब निर्माण कर दूर दूर के कई गॉवों में शराब सप्लाई करने की बात कही। मौके से शराब बनाने वाले दंपति से भारी मात्रा में शराब, महुआ लहान, व शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Share
पढ़ें   जवानों की हत्या करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों पर 5-5 लाख रुपये का था इनाम