14 May 2025, Wed 11:49:53 PM
Breaking

खाद्य विभाग ने मुंगेली स्थित आकाश अन्न भंडार में मारा छापा : 05 क्विंटल एफआरके मिक्स मोटा चावल जप्त

दुर्गा प्रसाद तिवारी

मुंगेली, 3 मई 2024| जिला मुख्यालय मुंगेली के गोल बाजार स्थित आकाश अन्न भंडार से 05 क्विंटल एफआरके मिक्स मोटा चावल जप्त किया गया। जिसे  परमहंस बाबा महिला स्व सहायता समूह मुंगेली की सुपुर्दगी में दिया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उक्त दुकान में यह कार्यवाही की गई।

 

उन्होंने बताया कि आकाश अन्न भंडार के संचालक कैलाश रूपवानी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान से वितरण किए जाने वाले चावल को 28 रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी कर 29 रूपये प्रति किलो के हिसाब से विक्रय करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने पर संचालक द्वारा राशनकार्डधारी हितग्राहियों से चावल खरीद कर उक्त चावल को 29 रूपये प्रति किलो के हिसाब से विक्रय करना स्वीकार किया गया।

Share
पढ़ें   छात्रों के लिए अच्छी खबर : प्रदेश के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में बनाएगी, छात्रावास, CM भूपेश बघेल ने CM अशोक गहलोत को पत्र लिखकर निःशुल्क भूखण्ड आबंटित करने का किया आग्रह

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed