कलेक्टर एवं एसएसपी ने किया मतदान, जिले के नागरिकों से मतदान करने की अपील

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

दुर्गा प्रसाद तिवारी

मुंगेली, 7 मई 2024|

 

 

 


लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल सहित प्रशानिक अधिकारियों ने मतदान किया। कलेक्टर और एसएसपी ने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 119 शासकीय प्राथमिक शाला करही में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।


  अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने ग्राम खेड़ा के मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया और शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी नागरिकों को मतदान में भागीदारी की अपील की। कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया।

Share
पढ़ें   चुनाव के बाद एक्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस, जारी किया पीसीसी सचिव त्रिलोक समेत 5 को नोटिस