17 Apr 2025, Thu 7:02:21 AM
Breaking

CG : 2 इनामी सहित 7 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 9 मई 2024।

जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिन्नाबोडक़ेल के जंगल पहाड़ी से 2 हार्डकोर ईनामी सहित 7 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया। दो नक्सली पर छग शासन द्वारा 1-1 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर 7 मई को जिलाबल, डीआरजी एवं 201, 206 वाहिनी कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चिन्नाबोडक़ेल, रायगुड़ा, पेद्दाबोडक़ेल, तुमालपाड़, तिम्मापुरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।

 

अभियान के दौरान ग्राम चिन्नाबोडक़ेल के जंगल पहाड़ी के पास कुछ सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में संदिग्ध वस्तु लिए हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 7 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: हेमला भीमा (चिन्नाबोडक़ेल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 1 लाख रूपये), माड़वी बोज्जी (ग्राम चिन्नाबोडक़ेल डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये), कुहराम बोज्जा (चिन्नाबोडक़ेल मेडिकल टीम सदस्य), माड़वी सुक्का (चिन्नाबोडक़ेल डीएकेएमएस सदस्य), लेकाम रामा चिन्नाबोडक़ेल संघम सदस्य) सभी निवासी चिन्नाबोडक़ेल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, माड़वी नरसा (रायगुड़ा डीएकेएमएस सदस्य) रायगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं कुहराम धुरवा (तुमालपाड़ मिलिशिया सदस्य) तुमालपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।

Share
पढ़ें   लॉकडाउन के दौरान बीडीओ के ऊपर पत्रकार के साथ लगा दूर्व्यवहार का मामला, लगातार हो रहे पत्रकारों के ऊपर दुर्व्यवहार को लेकर काफी दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री से किया कार्यवाही की मांग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed