11 May 2025, Sun 3:37:18 PM
Breaking

गृहमंत्री विजय शर्मा की नई पहल : मकान मालिकों को थाने में जाकर कागजी कार्रवाई की दिक्कत से मिलेगी निजात, अब एप से देंगे किराएदारों की जानकारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मई 2024| 

मकान मालिकों को अपने किराएदारों की जानकारी साझा करने के लिए थाने में जाकर कागजी कार्रवाई की दिक्कत से निजात दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार एप विकसित कर रही है. इस एप के पायलट टेस्टिंग के दौरान स्वयं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उपयोगिता परखी. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे इस एप की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा उपयोगिता परखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर उज्जवल दीपक नामक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस एप में केवल एक सुविधा नहीं बल्कि अनेकों सुविधाएं होंगी.

 



जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप की पायलट टेस्टिंग के लिए एक जिले में ट्रायल किया गया है. इसके प्रस्तुतिकरण के दौरान मौजूद उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने सॉफ्टवेयर में उपलब्ध डाटा में से एक मोबाइल नंबर डायल कर सत्यापन कर संतुष्टि जताई.

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव का कांग्रेस पर बड़ा निशाना : डिप्टी CM बोले : "कांग्रेस ने सरकारी खजाने को लूटा, अब जनता नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को घर बैठाएगी"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed