किसान से रायकोना के ‘शिवा साहू’ ने की 26 लाख की ठगी : पुलिस ने शिवा और साथियों पर किया FIR दर्ज, 30 प्रतिशत कमीशन के साथ रकम ढाई गुना करने का दिया था लालच

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/सारंगढ़, 11 मई 2024

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गांव रायकोना निवासी फरार शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और फिर एफआईआर दर्ज की गई है। थाना बिलाईगढ़ अंतर्गत गांव बेलमुडी के किसान गिरवर प्रसाद निराला ने शुक्रवार को 26 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

 

 

 

पुलिस के अनुसार किसान गिरवर से दो बार में 26 लाख रुपये जमा करवाए गए। उन्हें क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि के हिसाब से आठ महीने में रकम ढाई गुना करने का लालच दिया गया था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में शिवा साहू के अलावा मिथलेश, सूर्यकांत, झगेस और सोनू साहू का नाम लिखा गया है।

पीड़ित के अनुसार वे खेती-बाड़ी का काम करते हैं। चार माह पहले उनके परिचित की रायकोना निवासी कन्हैया टंडन, छगन साहू से मुलाकात हुई थी। उन्होंने झांसा दिया कि मैं शिवा और उसके साथियों ने आफिस खोला है। वहां पैसा जमा करने पर 30 प्रतिशत के हिसाब से आठ महीने में ढाई गुना रकम मिलती है।

अभी भी क्षेत्र में कई ऐसे गिरोह सक्रिय

बलौदाबाजार जिले के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अभी भी कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को पैसा दोगुना करने के साथ 30 प्रतिशत कमीशन देने की बात करके लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं । मामला थाने में नहीं आने पर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है । ऐसे में कई गिरोह बेखौफ रूप से ऐसे लेनदेन को अंजाम दे रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में फैले ऐसे गिरोह पहले लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं और लोगों से पैसा लेकर अपने शौक को पूरा कर रहे हैं ।

Share
पढ़ें   मंत्री हो तो ऐसा : मंत्री अमरजीत भगत ने दिया मानवता का परिचय, सड़क पर बेसुध पड़े मरीजों को स्वयं के गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल