CG : आरक्षक के संरक्षण में चल रही थी गौ तस्करी, एसपी ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 13 मई 2024।

 

 

 

सिरगिट्टी थाना के आरक्षक को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर एसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है. आरक्षक के खिलाफ सरकंडा सीएसपी प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए यूपी के खूंखार मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक का संबंध था और वह उन्हें संरक्षण देता था.



जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए यूपी के मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक बबलू बंजारे का लगातार संपर्क था. उसके ही इशारे पर तस्कर जिले से मवेशी की तस्करी करते थे.

बता दें कि मवेशी तस्करी के मामले में सकरी थाने में उक्त आरक्षक के खिलाफ के खिलाफ जुर्म दर्ज हुआ था. मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. आरक्षक लंबे समय से जिला में अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रहा था.

Share
पढ़ें   लोकवाणी की 26वीं कड़ी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘‘सुगम उद्योग, व्यापार-उन्नत कारोबार’’ विषय पर प्रदेशवासियों से की बात, CM भूपेश बघेल बोले : "छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार और कारोबार का बना बेहतर वातावरण"