रायपुर पुलिस की नेक पहल : एसएसपी संतोष सिंह ने 6 गुड सेमेरिटंस को किया सम्मानित, कहा – सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर बने नेक इंसान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 मई 2024|

सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार के लिए उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में 14 मई को सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर्स में घायलों की मदद करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सम्मानित किया और प्रतिमाह ऐसे नेक इंसान को सम्मानित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  रायपुर सुशान्तो बनर्जी एवं सड़क सुरक्षा सेल के स्टाफ प्रआर.कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान…
प्रदीप साहू  पिता विश्राम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी संजय नगर रिंग रोड नंबर 01 थाना टिकरापारा एवं 02. भगवानू नायक पिता कालिया नायक , उम्र-49 वर्ष, मोतीलाल नगर कोटा द्वारा दिनांक 29.04.2024 को राजभवन गेट नंबर 01 के सामने ई रिक्शा में घटित सड़क दुर्घटना में ई रिक्शा चालक विदुर महानंद एवं घायल हुए सवार महिला जानकारी यादव को गंभीर चोट आया था जिसे डायल 112 में काल कर 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को मेकाहारा हास्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

सूर्यप्रताप सिंह पिता देवी सिंह उम्र 27 वर्ष , निवासी ग्राम नकटा  रायपुर थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 02 मार्च 2024 को ग्राम छतौना आरआईटी कालेज के पास ट्रक में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रक चालक को चोट आने से बेहोश हो गया था जिसने डायल 112 को सूचना देकर मंदिर हसौद शासकीय हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई

 

 

 

Share
पढ़ें   खबर का असर : बलौदाबाजार पुलिस ने महुआ शराब के सौदागर को पकड़ा, आरोपी के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जप्त, घर में लगा रखी थी फैक्ट्री