13 May 2025, Tue 11:41:48 AM
Breaking

एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों के बीच सरकार ने लिया फैसला

प्रमोद मिश्रा

दिल्ली, 17 मई 2024।

एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तान समर्थक तत्वों से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हाल ही में शीर्ष ‘जेड-प्लस’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 



सूत्रों ने बताया कि गुप्ता की पंजाब और दिल्ली में मौजूदगी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए अब लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी को शिफ्टों में तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस में खालिस्तान समर्थक तत्वों और समर्थकों के खिलाफ काम करने के कारण गुप्ता के लिए शीर्ष श्रेणी सुरक्षा की आवश्यकता थी।

Share
पढ़ें   मंत्री लखन लाल देवांगन ने तीन वार्डों के विकास हेतु 26.58 लाख रूपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन, कहा - हर वार्ड में तेजी से कार्य कराए जा रहे प्रारंभ

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed