चारधाम यात्रा: VIP दर्शन पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ी, मंदिर परिसर में रील बनाने पर प्रतिबंध

Latest National आस्था

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड, 17 मई 2024

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. ये फैसला उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से लिया गया है. वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को इसलिए बढ़ाया गया है ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें.

 

 

VIP यात्रा पर लगी रोक को बढ़ाने के अलावा चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया. राधा रतूड़ी ने यह आदेश भी सचिव पर्यटन, आयुक्त गढ़वाल मंडल और संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को दिया है.

Share
पढ़ें   तुंहर सरकार तुंहर द्वार: घर बैठे ही लोगों को मिला साढ़े 8 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस, परिवहन विभाग ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी