9 May 2025, Fri 4:50:01 PM
Breaking

CG योगा टीम ने नेपाल में जीता गोल्ड, सीएम साय ने दी बधाई और शुभकामनाये

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मई 2024

इंडो-नेपाल योगा कॉम्पीटीशन में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की योग टीम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि योग टीम के गोल्ड मैडल हासिल करना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, उन्होने टीम के सदस्यों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

 




खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंक राम वर्मा ने भी छत्तीसगढ़ की योग टीम की प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि इस महीने के 9 से 12 मई को नेपाल में आयोजित हुए इंडो-नेपाल योगा कॉम्पीटीशन में छत्तीसगढ़ के 10 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगीता में टीम को गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। इस टीम के कोच ज्योति दीपक कुंभारे हैं। योगा टीम में दिव्या जैन, प्रीत साव, पुष्पा साव, धमेश, छाया जैन, हेमलता, हर्षा, क्षमता शामिल हैं।

Share
पढ़ें   Lok Sabha Chunav Results 2024: नीतीश कुमार करेंगे NDA के साथ खेला? INDIA गठबंधन द्वारा डिप्टी PM पद ऑफर देने की खबरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed