12 सेकंड और खर्च किए 3 करोड़ : प्रभास की Kalki 2898 AD पर पानी की तरह पैसा बहा रहे मेकर्स, करोड़ों में है प्रमोशन का बजट

Exclusive Latest मनोरंजन

ब्यूरो रिपोर्ट

मनोरंजन डेस्क, 24 मई 2024

प्रभास के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन साबित हुआ। पिछले साल अंत में उनकी फिल्म ‘सालार’ को रिलीज किया गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़कोड़ कमाई की थी। इसके बाद लोगों की नजर एक्टर की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पर टिकी हुई है। इससे प्रभास के कई लुक्स भी सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये काफी बड़े बजट की फिल्म है। मेकर्स भी इसे बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म का बजट तो बड़ा है ही साथ ही लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मूवी के प्रमोशन पर भी काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। हाल ही में इसके प्रमोशनल वीडियो के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किए, जो केवल 12 सेकंड का था। बजट के साथ ही इसका प्रमोशनल बजट भी अलग से रखा गया है।

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ का कुल बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स इस पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। इसलिए, इसके प्रमोशन के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि ये इतनी रमक है कि इसमें ‘शैतान’ जैसी फिल्म बनाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि 22 मई से मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन को शुरू करने का फैसला किया है।

प्रमोशन के लिए रखा इतना बजट

 

 


इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में आईपीएल 2024 के मैच के दौरान ‘कल्कि 2898 एडी’ का 12 सेकंड का प्रमोशन हुआ था, इसके लिए मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ऐसे में खबरों में रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि मेकर्स ने प्रभास की ‘कल्कि 2998 एडी’ के प्रमोशन के लिए 40-60 करोड़ का बजट रखा है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। लेकिन, अगर मेकर्स इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद फैंस और दर्शक इस मूवी को रिस्पांस कैसा देते हैं। आपको बता दें कि कुछ इसी तरह प्रभास की ‘आदिपुरुष’ को लेकर भी खूब चर्चा रही थी लेकिन जब वो रिलीज हुई तो उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और वो बजट के जितना भी पैसा नहीं कमा पाई थी।

Share
पढ़ें   जिंदगी को मिली नई रोशनी : इलेक्ट्रॉनिक बल्ब निर्माण से दिव्यांग युवाओं का जीवन हुआ रोशन, इलेक्ट्रानिक उत्पादों की बिक्री से कमाए डेढ़ लाख रूपये, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से दिव्यांग युवाओं के हुनर को मिली नई दिशा