13 Apr 2025, Sun
Breaking

रायपुर में सेक्सटॉर्शन का मामला: सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती कर युवक ने वसूले 2 लाख के गहने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। आमापारा इलाके के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक नाबालिग से दोस्ती की और प्रेम संबंध बनाने के बाद उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपये से अधिक के गहने वसूल लिए। पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आमापारा के उड़िया बस्ती निवासी विष्णु सोनी नगर निगम सफाई ठेका का सुपरवाइजर है। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की और दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। बाद में, उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर दैहिक शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

 

आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इसके चलते उसने पीड़िता से 2 लाख रुपये से अधिक के गहने वसूल किए और लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जांच करने का आश्वासन दिया है।

Share
पढ़ें   राजधानी में चाकूबाजी और मर्डर : चाकूबाजी में गई युवक की जान, हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed