सोशल मिडिया पर प्रभु श्रीराम, मुख्यमंत्री साय एवं हिन्दू समाज को अपशब्द कहने वाले के विरुद्ध विहिप बजरंगदल ने की कार्यवाही की मांग

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 25 मई 2024

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के लवन थाने में बजरंगियों ने सोशल मिडिया में हिन्दू समाज को अपशब्द कहने गाली गलौच करने वाले असमाजिक तत्व के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए लवन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज करायी बजरंगदल जिला सह संयोजक विजय साहू के नेतृत्व में लवन सरखोर कोईदा कोरदा समेत आस पास गांव के बजरंगियों के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के युवाओं ने सुंदर लाल खूंटे के नाम से संचालित इंस्टाग्राम आई डी की आडियो वीडियो पोस्ट की प्रति के साथ लवन थाने पहुंचकर आवेदन दिया जिसमें कहा गया है की सोशल मिडिया का दुरूपयोग कर भगवान श्रीराम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं हिन्दू समाज के विरुद्ध अश्लील एवं गन्दी गालियां देकर हिन्दू समाज के साथ साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का अपमान किया गया है एवं प्रदेश का माहौल एवं छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है ऐसे धर्मद्रोही एवं राष्ट्रद्रोही की तत्काल पता साजी करके कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए यदि कार्यवाही नही की जाती है तो बजरंगदल कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज के लोगों ने  उग्र आंदोलन की बात कही| 

 

 

 

शिकायत कर्ताओं में विनय धीवर,महेंद्र वर्मा,लोकनाथ यादव,गगन ध्रुव, खुशी वर्मा, दुलेश साहू, कोमल साहू, प्रेम सागर ठाकुर सुमित धुव सोमू निषाद तुकेश्वर सिंह तुषार ठाकुर करण ठाकुर कुलदीप धुव  पकाशा निषाद संदीप ठाकुर पीताम्बर साहू भोलू वर्मा खालेश्वर साहू मिथुन वर्मा ओकर वर्मा मनोहर वर्मा कोमलेश वर्मा पियूष ठाकुर , दुर्गेश, मदन मनोज, वेदप्रकाश अनिल समेत बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे

Share
पढ़ें   "फर्स्ट स्टेप -2021" : कलिंगा विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित एल.एल.बी.विद्यार्थियों का किया स्वागत...नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति