यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन कल : 485 प्रतिभागी दो पालियों में देंगे माॅक टेस्ट, प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 मई 2024। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायपुर रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है। जिसके लिए 485 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है और दो पालियों में यह परीक्षा होगी। यह मॉक टेस्ट ऑफ लाइन होगा। युवाओं को वास्तविक परीक्षा के अनुभव के लिए ऑनलाइन के जगह ऑफलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
मॉक टेस्ट का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में होगा। जिला प्रशासन द्वारा मॉक टेस्ट के बाद प्रश्नों के विस्तृत उत्तर भी दिया जाएगा। साथ ही प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

 

 

 

परीक्षा का आयोजन कालीबाड़ी स्थित जे.आर. दानी कन्या विद्यालय और चैबे काॅलोनी स्थित शासकीय मायाराम सुरजन विद्यालय में होगा। पहले पाली में सुबह 8 से 10 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य सी-सेट के टेस्ट होंगे। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों सुबह 7.40 बजे तक उपस्थिति दर्ज सुनिश्चित करेंगे।

Share
पढ़ें   नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को फूंका, मजदूरों को दी धमकी