13 May 2025, Tue 9:59:44 AM
Breaking

सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा : MLA विकास उपाध्याय जनता के बीच पहुँचकर कर रहे जनता की समस्याओं का समाधान, आज चौबे कॉलोनी और डीडी नगर के लोगों की समस्याओं का किया समाधान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 अप्रैल 2022

विधायक विकास उपाध्याय का सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा लगातार जारी है आज भी उन्होंने इस जनसंपर्क के दौरान चौबे कॉलोनी मैं लोगों से मिलने के पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में लोगों से संपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि भारी गर्मी को देखते हुए जो भी समस्याएं आमजन से मिल रही है उसका तत्काल निदान किया जाए।

 

विधायक विकास उपाध्याय लगातार भारी गर्मी में भी रोज सुबह सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के तहत विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से मुलाकात और जमीनी जरूरतों को लेकर मिल रही शिकायतों का निदान कर रहे हैं इस क्रम में वे आज चौबे कॉलोनी में लोगों से मुलाकात की और उनसे मिले शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि समय के साथ उनके क्षेत्र में समस्याओं की कमी कम होते जा रही है। विधायक विकास उपाध्याय इस दौरान साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि वह मोहल्ले में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक से हो रहा है या नहीं पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं इस तरह की शिकायतें जब भी कभी मिलती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर जानकारी दें।

चौबे कॉलोनी का जनसंपर्क समाप्त होने के पश्चात वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में घंटों तक गली गली में सघन दौरा की और इसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी बैठक ली विधायक विकास उपाध्याय पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि दीनदयाल उपाध्याय नगर में पढ़े लिखे प्रभु भजन निवासरत हैं एवं यहां पर जो भी कार्य किया जाता है इसका संदेश पूरे विधानसभा में जाता है इसे देखते हुए आप सभी को और भी सजग होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि पहले जिस तरह से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या को लेकर पीलिया जैसे प्रकोप होते थे अब उसे दूर कर लिया गया है इसी तरह बिजली से संबंधित यदि कोई शिकायतें मिलती है तो उसकी जानकारी तत्काल उन्हें दें ताकि कॉलोनी में किसी तरह की समस्या न रह जाए।

पढ़ें   बिलासपुर नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बहतराई, मोपका और बिजौर में की बड़ी कार्रवाई : सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को तोड़ा, तहसीलदार मुकेश देवांगन और निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed