9 May 2025, Fri
Breaking

4 जून को मतगणना स्थल में अपने निर्धारित समय पर पहुंचे मतगणना: डॉ गौरव सिंह

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 मई 2024।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह नेे कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में मतगणना के परिपेक्ष्य में अभ्यर्थियो एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन समय का विशेष ध्यान रखें। मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह 7ः30 बजे तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुँच जाना चाहिए। उन्हें जो टेबल निर्धारित की गई है उस पर ही बैंठे।

 



उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों को कलेक्टोट परिसर स्थित जिला कोषालय के स्ट्रंाग रूम से 04 जून को सुबह 06 बजे मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार के डाक मतपत्र गणना हॉल मे ले जाया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थी स्वयं एवं उनके अभिकर्ता चाहें तो इस समय आ कर पूरी प्रक्रिया देख सकतें हैं। मतगणना अभिकर्ता के लिए आवेदन 01 जून तक तक लिया जाएगा। रायपुर जिले के 7 विधानसभाओं के आवेदन रिटर्निग ऑफिसर कक्ष 2 में और बलौदाबाजार, भाटापारा संबंधित एआरओ के पास जमा करेंगे।कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, पेन ड्राइव, साइंटिफिक कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेगे। साथ-साथ सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं आदि के उपयोग की भी अनुमति नही होगी। इसलिए इनके पाउच या पैकेट भी साथ में न रखें। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   कोविशील्ड : छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी और अच्छी खबर, आज पहुँचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed