10 Apr 2025, Thu 11:23:50 AM
Breaking

जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे 40 यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग : बस पूरी तरह जलकर हुए खाक, सभी यात्री सुरक्षित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 1 जून 2024

शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अभनपुर के पास एक यात्री बस में आग लग गई. इस बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. जो जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे थे, तभी अचानक अभनपुर के मोहन ढाबा के पास आग लग गई।

महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में भीषण आग:अभनपुर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में आग लग गई. आग फैलने से पहले ही तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. उनका सामान भी बस से उतारा गया. इस घटना में कोई भी यात्री घायल या फिर हताहत नहीं हुआ है।

एसी का पाइप फटने और रेडिएटर गर्म होने से आग की आशंका: बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि कुरूद के आसपास रेडिएटर बार बार गर्म होने के कारण उसे ठंडा करने के लिए पानी डाला गया था। लेकिन रेडिएटर ठंडा नहीं हो पाया. इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बस में लगे एसी का पाइप फटने की वजह से भी आग लगी होगी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई. इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

पढ़ें   मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed