चिंतन शिविर : देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से एक है छत्तीसगढ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 1 जून 2024।

सुशासन से रूपांतरण विषय पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी 20 के शेरपा अमिताभ कांत ने अपना संबोधन आईआईएम रायपुर में चिंतन शिविर के दूसरे दिन के सत्र में दिया।श्री कांत ने कहा कि छत्तीसगढ में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। यह देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से है। यहां मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा दें तो बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा।

 

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी आधारभूत बिंदु हैं इन पर बढ़िया काम कर तेज विकास लक्ष्य भी पाए जा सकते हैं और जनकल्याण की दिशा में बढ़ सकते हैं। पॉलिसी रिफॉर्म पर काम करने से छत्तीसगढ़ में तेजी से आर्थिक प्रगति होगी

Share
पढ़ें   'जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा' की मांग : NSUI के पदाधिकारियों ने CM भूपेश बघेल से मुलाकात कर की मांग, ऑनलाइन परीक्षा की CM से की मांग