प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 जून 2024
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में 9 पर बीजेपी तो 2 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं । राजनांदगांव से भूपेश बघेल 4 हजार वोटों से आगे हैं तो ज्योत्सना महंत 4500 वोटों से आगे चल रही है । वहीं बाकी 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं ।
जांजगीर से कमलेश जांगड़े 15000 से अधिक वोटों से आगे चल रही है । देश के 543 लोकसभा सीटों में 292 पर NDA और 222 सीटों पर महागठबंधन सीटों पर आगे हैं ।
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 3716 वोटों से आगे
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 2037 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 15368 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 8856 वोट से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 3840 वोटों से आगे
34991 वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे
भूपेश बघेल 2402 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज 12239 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 18449 वोट से आगे