13 Apr 2025, Sun 3:59:46 PM
Breaking

लोकसभा चुनाव : बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई 129559 वोटों की लीड, तो विजय बघेल 98887 वोटों से आगे, कोरबा में ज्योत्सना की बढ़त 4166 पहुंची, देखें सभी लोकसभा का रिजल्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जून 2024

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी आगे हैं तो कांग्रेस सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट से आगे चल रही है ।

 

कोरबा से ज्योत्सना महंत 4166 वोटों से आगे है ।

बस्तर से महेश कश्यप 9566 वोटों से आगे है ।

बिलासपुर से तोखन साहू 22959 वोटों से आगे ।

दुर्ग से विजय बघेल 98887 वोटों से आगे

 

जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 42150 वोटों से आगे

 

कांकेर से भोजराज नाग 29869 वोटों से आगे ।

महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी 7987 वोटों से आगे

 

रायगढ़ से राधेश्याम राठिया 95208 वोटों से आगे

 

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल 129559 वोटों से आगे

 

राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय 14466 वोटों से आगे

 

सरगुजा से चिंतामणि महाराज 45113 वोटों से आगे हैं ।

Share
पढ़ें   INTERVIEW : मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना से लड़ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर जताई संतुष्टि, किया दावा-'CM ने कहा है छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोएगा, हम हर किसी को राशन देंगे, छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं रहेगा', राशन पर राजनीति करने वालों को भी दी नसीहत, देखिये ख़ास इंटरव्यू

 

 

 

 

 

You Missed