जांजगीर, सक्ति और कसडोल विधानसभा में हार रही शिव डहरिया की हार की बड़ी वजह : सभी 8 विधानसभा में कांग्रेसी विधायक रहने के बावजूद हुई शिव डहरिया की हार, देखें किस लोकसभा में कितने वोटों का रहा अंतर?

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार लोकसभा चुनाव 2024

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 05 जून 2024

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने 60,000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया । हार की प्रमुख वजहों पर तो चर्चा बाद में होगी लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक थे तो फिर हार की प्रमुख वजह क्या रही? दरअसल जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा आते हैं और सभी विधानसभाओं में कांग्रेस के ही विधायक हैं । बावजूद इसके शिव डहरिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा ।

 

 

 

विधानसभा वार वोटों का अंतर

अकलतरा विधानसभा में जहां शिव डहरिया को 72890 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी को 80623 वोट मिले और बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 7733 वोटों से आगे रही । जांजगीर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जहां 62650 वोट मिले वहीं भाजपा को 89558 वोट मिले और यहां भाजपा 26908 वोटों से कांग्रेस से आगे रही । विधानसभा क्षेत्र सक्ति जहां के विधायक चरणदास महंत है वहां बीजेपी को 83625 वोट मिले तो कांग्रेस को 65173 वोट मिले और 18452 वोटों से बीजेपी ने ने बढ़त बना ली । चंद्रपुर विधानसभा में भाजपा को 77565 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस 76349 वोट मिले और बीजेपी की बढ़त 1216 वोट रही । जैजेपुर विधानसभा से भाजपा को 71822 वोट मिले, तो कांग्रेस को 80676 वोट मिले और कांग्रेस ने यहां पर बढ़त बनाते हुए 8854 वोटों की बढ़त बनाई । पामगढ़ विधानसभा में भाजपा को 65569 और कांग्रेस को 66046 वोट मिले और कांग्रेस 477 वोट से आगे रही । वहीं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 87912 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 90243 वोट मिले और कांग्रेस ने 2331 वोट से लीड बनाई । कसडोल विधानसभा से शिव डहरिया को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिला क्योंकि इस क्षेत्र से शिव डहरिया पहले से विधायक रह चुके हैं बावजूद इसके यहां से शिव डहरिया को 102104 वोट मिले और भाजपा 119066 वोट मिले और बीजेपी की बढ़त यहां से 16962 वोटों की रही ।

पढ़ें   पूर्व सीएम रमन सिंह ने की दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने की मांग, कहा- छट पूजा के चलते बड़ी संख्या मे मतदाता नहीं बन पाएंगे मतदान प्रक्रिया का हिस्सा

 

Share