14 May 2025, Wed 10:19:55 AM
Breaking

CG में तीन IAS अधिकारियों का तबादला : नीलेश छीरसागर को कांकेर कलेक्टर तो अभिजीत सिंह संभालेंगे विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग का कार्यभार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 7 जून 2024

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें से कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह को सरकार ने वापिस बुला लिया है। उन्हें मंत्रालय में गृह और जेल विभाग का स्पेशल सिकरेट्री बनाया गया है। अभिजीत पहले भी गृह विभाग में पोस्टेड रह चुके हैं। उनकी जगह पर एडिशनल सीईओ नीलेश छीरसागर को कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

 

नीलेश 2011 बैच के आईएएस हैं। जशपुर और महासमुद जिले का कलेक्टर रहने के बाद उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पोस्ट किया गया था। उधर, 2021 बैच के आईएएस वासु जैन को सारंगढ़ एसडीएम से वापिस बुलाकर उन्हें मंत्रालय में योजना और सांख्यिकी विभाग में अवर सचिव बनाया गया है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में हर गांव में रामायण गायन : हर गांव में रामायण मंडली के विजेता को मिलेंगे 5 हज़ार, राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा 5 लाख रुपये का पुरस्कार, पढ़िये ये जरूरी खबर

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed