12 May 2025, Mon
Breaking

“रट्टू तोता” जैसे सुशासन बोलने से सुशासन नहीं आ जाएगा, बिलासपुर में रोज़ अपराध बढ़ रहे है- शैलेश पांडेय

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 7 जून 2024

बिलासपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आये दिन कहीं न कहीं मारपीट,चाकू बाज़ी और अनाचार की खबरें हो रही है। सोता हुआ शासन अपराधियों के हौसले बढ़ा रहा है ।बिलासपुर में पिछले कुछ महीनों से अपराध जिस प्रकार से बढ़ रहे है लगता है कोई शासन और अपराधियों पर लगाम रह ही नहीं गया है।

 



पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त बनाने की ढींगे मारने वाले नेताजी,चुनाव जीत कर बस फेस बुक लाइव से ही नज़र आते है और बिलासपुर को बुरे हाल में छोड़ दिया है।कुछ दिनों पहले ही छोटी छोटी बच्चियों के साथ अनाचार जैसी शर्मनाक घटनाएँ हो चुकी है और चाकू बाज़ी का भी ग्राफ बहुत ऊपर पहुँच गया है।



अवैध नशे के सामान को रोज़ पुलिस पकड़ रही है लेकिन नशे पर कोई नियंत्रण नहीं है कहाँ से ये सब नशे का सामान बिलासपुर आ रहा है जो बिलासपुर के युवाओं को नशे की तरफ़ ढकेल रहा है,जिससे बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे है।

Share
पढ़ें   मनेन्द्रगढ़ DFO टीम की छापामार कार्यवाही : बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ियां जप्त; सील किए गए फर्नीचर मार्ट, लकड़ी तस्करों में हड़कंप

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed