CG में उप्र के दो युवकों की “मॉब लिंचिंग” की घटना से मौत : मारपीट से बेहद डरे चांद मियां और गुड्डू खान महानदी में कूदे, चट्टानों में टकराने से हुई मौत, ट्रक में कथित तौर पर पशु तस्करी का था मामला

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 7 जून 2024|उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के दो युवकों की छत्तीसगढ़ में दुखद मौत हो गई। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे आरंग थाना क्षेत्र में तीन युवक ट्रक में पशुओं को ले जा रहे थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार 10-12 युवकों के एक समूह ने उनका पीछा किया। उन्होंने महानदी पुल पर ट्रक को घेर लिया और उसमें सवार लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना को “मॉब लिंचिंग” बताया गया है। बाद में एक युवक का शव महानदी नदी में मिला, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल रायपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार को सुबह करीब 2:30 बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

 

 

 

कुछ युवकों को सूचना मिली कि एक ट्रक कथित तौर पर पशु तस्करी में शामिल है। उन्होंने उस वाहन का पीछा किया, जो दुर्ग में पंजीकृत था।  समूह ने आरंग थाना क्षेत्र में महानदी पुल पर ट्रक को ओवरटेक कर घेर लिया। ट्रक में तीन युवक चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान सवार थे। हमलावरों ने उन पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाया और उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने मारपीट के बाद चांद मियां और गुड्डू खान को पुल से नीचे फेंक दिया। सद्दाम खान को गंभीर चोटें आईं हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं। आरंग पुलिस घायल सद्दाम खान से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मारपीट से बेहद डरे चांद मियां और गुड्डू खान महानदी में कूद गए और चट्टानों से टकराने से उनकी मौत हो गई। हमले में सद्दाम खान की पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। रायपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 112 की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से दो लोगों की मौत हो गई।  आरंग और महासमुंद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल पर ट्रक में मवेशी भरे मिले, लेकिन कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। एक घायल व्यक्ति अभी भी आईसीयू में है और उसकी हालत गंभीर होने के कारण वह बयान देने में असमर्थ है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय रामायण महोत्सव : आज 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति, भजन संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा की होगी प्रस्तुति