25 Apr 2025, Fri 7:33:59 AM
Breaking

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ जूनियर पावर लिफ्टर्स से की मुलाकात, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली 10 जून 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में नेशनल जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के 32 पावर लिफ्टर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

 


उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और राज्य सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग हितग्राहियों को लाभ दिलाने अधीक्षक ने दिव्यांगों से मांगा पैसा, मामले में मंत्री अनिला भेड़िया के दखल के बाद समाज कल्याण विभाग ने तत्काल अधीक्षक को किया निलंबित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed