20,000 पौधों के रोपण हेतु बीएसपी के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के बीच एमओयू

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

भिलाई, 10 जून 2024

  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) को सीएसआर के अंतर्गत, नंदिनी खदान क्षेत्र में 20,000 पौधों के रोपण हेतु एमओयू साइन किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक प्रभारी (लाइम स्टोन एवं उपकरण योजना) कैलाश मल्होत्रा तथा वन विकास निगम की ओर से अनुविभागीय अधिकारी श्री होम लाल साहू द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर चिन्हांकित क्षेत्र में नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम दोनों के सहयोग से इस वृक्षारोपण के औपचारिक शुभारंभ के तौर पर, नंदिनी खदान क्षेत्र में 25 पौधों का रोपण किया गया। विभाग द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत चार वर्षों तक इन रोपित पौधों का रखरखाव एवं देखभाल की जाएगी।

 

 


इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस)  सुधाकर जाम्बुलकर, उप महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस)  ओमान टेटे, उप महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) बीरेंद्र कुमार, उप प्रबंधक (नंदिनी माइंस)  शशि भूषण प्रसाद, उप प्रबंधक (सीएसआर)  कमला कांत वर्मा आदि उपस्थित थे। वन विकास निगम पानाबरस परियोजना मंडल की ओर से मंडल प्रबंधक श्री होम लाल साहू, परिक्षेत्र अधिकारी श्री ऋषिन शर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री श्री गोपाल राजपूत सहित श्री वैशाली मानस एवं श्री गणेश्वर बांधे उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ वन विकास निगम की ओर से श्री शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े द्वारा किया गया।

Share
पढ़ें   जिम्मेदार कौन? : लोरमी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही, शव विच्छेदन के लिए भटक रहे परिजन