पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने का लिया निर्णय, उपमुख्यमंत्री साव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रधानमंत्री का जताया आभार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़


प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 जून 2024

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन बड़ा निर्णय लिया है। पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने फाइल पर हस्ताक्षर किए।

 

 

 


पीएम मोदी जी के इस फैसले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया में आभार जताया है। श्री साव ने कहा कि, इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। खरीफ फसल के लिए बीज और खाद खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
श्री साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि….

किसान हित सर्वोपरि
देश के यशस्वी पीएम मा. श्री @NarendraModi जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही किसान हित में फैसला लेते हुए 9.3 करोड़ किसानों हेतु ₹20,000 करोड़ की ‘किसान सम्मान निधि’ को जारी रखने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से आभार प्रधानमंत्री जी।
……….   ……….

Share
पढ़ें   CM भूपेश ने लिखा PM मोदी को महत्वपूर्ण पत्र...लिखा-'वस्तुस्थिति से अवगत कराने मुझे और मेरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को समय देने कष्ट करें'...और क्या लिखा गया है पत्र में? देखें