प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 11 जून 2024
नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन पर पीएम मोदी के साथ ही कुल 72 सांसदों व नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। सोमवार को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें सभी सांसदों और नेताओं को उनके मंत्रालयों या विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मोदी कैबिनेट में गृह, रक्षा, रेलवे और कृषि जैसे बड़े मंत्रालय किन नेताओं को मिले हैं।
कई मंत्रियों को वापस वही जिम्मेदारी
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में मुख्य पदों पर पिछली सरकार के मंत्रियों को ही रखा गया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और अश्विनी वैष्णव को रेलवे मंत्री का प्रभार मिला है। शिवराज सिंह चौहान को देश का नया कृषि मंत्री और जेपी नड्डा को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।
नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय
अमित शाह को मिला गृह मंत्रालय
निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान – शिक्षा मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान – कृषि मंत्री, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास
एस जयशंकर – विदेश मंत्रालय
चिराग पासवान – खाद्य प्रसंस्करण
जेपी नड्डा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री।
अश्विनी वैष्णव- सूचना प्रसारण मंत्रालय, रेलवे
राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम
भूपेंद्र यादव – पर्यावरण मंत्री
किरण रिजिजु- संसदीय कार्य मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया- कम्यूनिकेशन
मनसुख मंडाविया- खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय।
कितने हैं कुल मंत्री?
प्रधानमंत्री के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।