15 May 2025, Thu 9:50:57 PM
Breaking

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ;  पवन कल्याण बने डिप्टी CM, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

प्रमोद मिश्रा

अमरावती, 12 जून 2024

 

टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वे चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का बने हैं। राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू को सीएम पद की शपथ दिलाई।

चंद्रबाबू नायडू के साथ पवन कल्याण ने भी शपथ ली है। वे नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। चंद्रबाबू नायडू इससे पहले तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस समारोह में कई पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद हैं। चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले मिलकर उन्हें बधाई दी।


चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में कुल 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण हो रहा है। जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। मंत्रियों की लिस्ट में जन सेना पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री शामिल हैं। बाकी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के हैं। राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू को सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद हैं।

संभावित मंत्रियों की लिस्ट

चंद्रबाबू नायडू
पवन कल्याण (JSP)
किंजरापु अच्चेन्नैदु
कोल्लू रविंद्र
नाडेंडला मनोहर (JSP)
पी नारायणा
वंगलापुडी अनिता
सत्यकुमार यादव (BJP)
निम्माला रामानायडू
एनएमडी फारूख
अनम रामनारायण रेड्डी
पय्यवुला केशव
अग्नि सत्यप्रसाद
कोलुसु पार्थसारधि
डोला बलवीरंजनेयस्वामी
गोत्तीपति रवि
कंडुला दुर्गेश (JSP)
गुम्मदी संध्यारानी
बीसी जनार्तन रेड्डी
टीजी भरत
एस सविता
वासमशेट्टी सुभाष
कोंडापल्ली श्रीनिवास
राम प्रसाद रेड्डी
नारा लोकेश

Share
पढ़ें   CG दिव्यांग छात्राओं से मारपीट और दुष्कर्म मामला : कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन बोले : "हमारी सरकार में तत्काल कार्रवाई हुई.... जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी सवाल किए जाएंगे.."

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed