CG : नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी के दो जवान घायल, क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 14 जून 2024

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है. नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी जवान आईईडी के चपेट में आ गए. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार, जिला नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में एरिया डॉमिनेशन में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम निकली थी. सर्चिंग के दौरान दिनांक आज सुबह लगभग 06:30 बजे ग्राम कुतुल के पास माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए आईईडी विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आईटीबीपी के दो जवानों को आंशिक चोट आई है. घायल जवानों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.

 

 

 

Share
पढ़ें   पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल दीनदयाल रसोई पहुँचकर भोजन पैकेट बनाने लगे, कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाने भोजन पैकेट बनाने में दिया सहयोग