11 May 2025, Sun 6:28:40 PM
Breaking

MLA भावना वोहरा ने दिया मृतकों के परिजनों को चेक : कबीरधाम जिले में हुए हादसे के शिकार के परिवारजनों से सरकार में किया वादा पूरा, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए तो घायलों को मिली 50 हजार रुपए की राशि का चेक

प्रमोद मिश्रा

कबीरधाम/रायपुर, 15 जून 2024

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में के ग्राम बाहपानी में सड़क हादसे में सेमरहा गांव के 19 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी । सरकार ने अपने वादे के अनुरूप मृतकों के परिजनों को 5 – 5 लाख रुपए की राशि का चेक और 16 घायलों को 50 – 50 हजार रुपए की राशि का चेक विधायक भावना वोहरा ने दिया है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई मंत्री और विधायक भी मृतकों के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए थे । CM विष्णुदेव साय लगातार कहते रहे हैं कि सरकार इन मृतकों के परिवारजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी ।

 

Share
पढ़ें   BREAKING : गाँव में उड़ते हुए गिरा अज्ञात RSG-20A वस्तु, एकाएक लग गई भीड़ ,गाँव वाले दहशत में, मौसम वैज्ञानिकों ने दिया ऐसा तर्क

 

 

 

 

 

You Missed