कटगी शराब दुकान में लूट मामला : उड़ीसा से आरोपी को पकड़ने में मिली कसडोल पुलिस को सफलता, बंदूक की नोक पर हुई थी 20 लाख रुपए की लूट

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

कटगी/रायपुर, 15 जून 2024

09 अप्रैल को कटगी शराब दुकान में हुई लूट के आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया । हालांकि, अभी 1 आरोपी ही पुलिस की पकड़ में आया है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी पकड़े जाएंगे । आपको बताते चले कि कटगी लूट मामले को लेकर पुलिस ने हार नहीं मानी और 06 पुलिस टीम का निर्माण कर आखिरकार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल ही गई ।

 

 

 

पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा ओड़ीसा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश के साथ राज्य के अन्य जिलों की पुलिस के साथ भी आरोपियों की पतासाजी के लिए मिलकर प्रयास किया जा रहा था।

इसी बीच कटगी लूट घटना के कुछ दिन बाद ही बाद ओड़ीसा के बरगढ़ जिले मे भी एक बैंक मे लूट की वारदात हुई थी, जिसमे कटगी लूट के आरोपिओ के फूटेज से मिलते जुलते संदेहिओ के नाम सामने आए थे। बरगढ़ ओड़ीसा पुलिस द्वारा सूचना मिला कि आदतन आरोपी अमित दास द्वारा बरगढ़ बैंक लूट केस को अंजाम दिया था, उसे बरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने बरगढ़ पुलिस को पुलिस रिमांड मे पूछताछ दौरान कटगी लूट केस को भी कारित करना स्वीकार किया है। सूचना पर कसडोल पुलिस द्वारा आरोपी अमित दास के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट/पुलिस रिमांड विधिवत प्राप्त किया गया तथा ओड़ीसा से आरोपी अमित दास को विधिवत ओड़ीसा जेल से कसडोल लाया गया। पुलिस द्वारा कटगी मे वारदात मे पहने कपड़े व कटगी घटना से लुटे हुए रकम मे से ₹80,00 जप्त किया गया है। थाना कसडोल के अपराध क्र. 159/2024 धारा 392 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित दास को ओडिशा पुलिस की मदद से आज दिनांक 15/06/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पढ़ें   डॉ रमन सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष, अरुण साव और विजय शर्मा बनाए जाएंगे उप मुख्यमंत्री – रिपोर्ट

 

कसडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कटगी लूट कांड को बहुत दिन बीत जाने पर लोगों को लग रहा था कि पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं लगेगी । लेकिन, कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने हार नहीं मानी और आरोपियों को पकड़ने में अपनी कोशिश जारी रखी । आखिरकार पुलिस की मेहनत ने रंग लाया और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ ही गया । इस लूट के आरोपी को पकड़ने पर कसडोल थाना प्रभारी के साथ पूरी पुलिस टीम की तारीफ हो रही है ।

 

आरोपी का नाम- अमित दास उर्फ प्रेम प्रकाश पंडा उर्फ़ चिंटू उर्फ गुरुदेव उर्फ करण उर्फ पंडित दास पिता स्व. रंगनाथ दास उर्फ किशोर निवासी ग्राम डुडूकसीरा थाना सदर बलांगीर जिला उड़ीसा

Share