प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 जून 2024
एग्रीविजन द्वारा शनिवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कृषि छात्रों के लिए प्रबंधन एव उच्च शिक्षा के लिए के क्षेत्र पर केंद्रित एक करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में IMS संस्थान से प्रसाद सावंत, तनिषा अरोरा एवम मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कृषि, कृषि अभियान्त्रिकी एव खाद्य प्रौद्योगिकी के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे हैं।
मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता, प्रसाद सावंत ने MBA के लिए होने वाली CAT आदि परीक्षाओ पर चर्चा की और बताया कि एग्रीकल्चर या संबंधित स्ट्रीम्स में बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आई आई एम अहमदाबाद और लखनऊ के ICAR नार्म हैदराबाद , मैनेज हैदराबाद संस्थानों के अलावा इरमा,एक्सएलआरआई, जमशेदपुर जैसे शीर्ष प्राइवेट संस्थानों में भी यह कोर्स मौजूद है।
सेमिनार छात्रों को बताया गया ि एग्री बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों के लिए बैंकिंग, इंश्योरेंस, फूड प्रोसेसिंग, रिटेल, वेयर हाउसिंग, फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड कंपनियों में नौकरी के अवसर हो सकते हैं। वे एग्रीकल्चर रिलेटेड इंडस्ट्रीज में कंसल्टेंसी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में भी नियुक्त हो सकते हैं।
छात्रों को बताया गया की आईआईएम में प्रवेश कैट के जरिए होता है और इसमें हर सीट के लिए सौ से ज्यादा उम्मीदवार होते हैं।
एग्री बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों का शुरुआती सालाना पैकेज 12 लाख से 20 लाख रुपए तक होता है। आईआईएम जैसे टॉप संस्थानों से डिग्री लेने वालाे छात्रों का पैकेज दूसरे या तीसरे दर्जे के संस्थानों के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा होता है। तीन से चार वर्ष का अनुभव होने के बाद कमाई 30 लाख रु. सालाना से ज्यादा हो सकती है।
एग्रीविजन प्रदेश संयोजक निखिल तिवारी ने बताया कि दुनियाभर में फूड एंड एग्री बिजनेस मैनेजमेंट का तेजी से विकास हो रहा है। जिस गति से इस क्षेत्र में विकास हो रहा है उसी गति से योग्य एवं पेशेवरों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रोजगार के मामले में उछाल देखने को मिला है जो आगे भी जारी रहने वाला है।
अभाविप के कृषि विवि ईकाई के प्लेसमेंट इंचार्ज हर्षित अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद के के देश भर में विद्यार्थियों के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कृषि विवि के भूपेंद्र चंद्रा, कुणाल वर्मा, विनय, हर्ष, आदित्य, ईशा, श्रुति आदि उपस्थित रहें।