9 May 2025, Fri 1:44:50 PM
Breaking

PM किसान सम्मान निधि योजना : PM नरेंद्र मोदी ने जारी की 17वीं किश्त, किसानों के खातों में आने लगे पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 18 जून 2024

आज हम सभी किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी बहुत ही बड़ी जानकारी देने वाले हैं क्योंकि राष्ट्रीय कृषि विभाग एवं केंद्र सरकार के द्वारा आज सभी किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त दिया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके चलते 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे सभी किसान बेहद खुश है।

 

 

सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना की यह किस्त जारी करवाई जाने के लिए कई दिनों से योजना बनाई जा रही है परंतु आज 18 जून 2024 को सभी किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर करवाई जाने वाली है। जारी सूचना के अनुसार यह बताया गया है कि यह राशि योजना के 9.8 करोड़ किसानों के लिए तक दी जाएगी।

किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रूपए की किस्त आज दोपहर 12:00 बजे के पश्चात जारी की जाने वाली है इसके बाद सभी किसान अपनी राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं तथा अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इस राशि को खातों के माध्यम से निकाल भी सकते हैं।

 

पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी गई राशि का स्टेटस चेक करने के लिए पूरी प्रक्रिया वेबसाइट पर संपन्न होगी जिसके लिए आपको वेबसाइट पर चले जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं तथा होम पेज को खोले जिसमे बेनिफिशियरी सेक्शन में इंटर कर ले।
  • बेनेफिशरी सेक्शन में आपके लिए लाभार्थी सूची के साथ स्टेटस इत्यादि सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।
  • आपके लिए स्टेटस चेक करने से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक पर टच करके आगे बढ़ जाना होगा।
  • आगे आपके लिए स्टेटस चेक करने हेतु सबसे पहले अपना पंजीकरण नंबर एवं सुरक्षा पिन को दर्ज कर देना होगा।
  • अब आप अपने द्वारा दी गई इस जानकारी को सबमिट कर दे तथा कुछ क्षण इंतजार करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर 17 वी किस्त का स्टेटस उपलब्ध करवा दिया जाएगा तथा आप जान सकते हैं कि आपके लिए कितना लाभ दिया गया है।
Share
पढ़ें   राजिम मेला : धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन मेला स्थल का लिया जायजा, गृहमंत्री ने अधिकारियों को दिए समतलीकरण व फोर लेन सड़क बनाने के निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed