प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 जून 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक है । ऐसे में आज कैबिनेट प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा फैसला ले सकती है । माना जा रहा है कि आज कैबिनेट में प्रदेश में होने वाले 33 हजार शिक्षकों की भर्ती पर कैबिनेट मुहर लगाएगी ।
प्रदेश में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के साथ ही पद बड़ी संख्या स्टाफ के पद भी खाली हैं। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा विभाग संभालते ही अफसरों के साथ पहली बैठक में ही विमर्श प्रारंभ कर दिया था।
इस वजह से उन्होंने विभाग की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहले ही चरण में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की। बुधवार को होने वाली केबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। अग्रवाल ने इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है। साथ ही इसे उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग की ओर से तत्काल मंजूरी मिल सके। अग्रवाल ने सीएम को बताया है कि प्रदेश में 78 हजार पद खाली हैं। इनमें से 33 हजार की घोषणा की गई है। भर्ती की अनुमति की नस्ती वित्त विभाग में लंबित है। शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया कई चरणों में किया जाना प्रस्तावित है। यदि इन भर्तियों की तत्काल अनुमति दे दी जाती है तो प्रदेश के युवाओं के भीतर नई चेतना एवं विश्वास की भावना जागृत होगी। भर्ती बजट सीमा के अंदर ही की जाएगी। इससे राज्य पर अतिरिक्त व्यय भार नहीं आएगा। बताते हैं कि बजट में इसके लिए प्राप्त प्रावधान है।
स्वास्थ्य विभाग में भी होनी है भर्ती
प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती करने वाली है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसी हफ्ते स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली थी जिसमें मंत्री श्याम विहारी जायसवाल के साथ विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे थे । इस बैठक में यह बात सामने आई थी कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाए । सीएम ने इस पर अपनी हरी झंडी दिखाई थी ।