विहिप मातृशक्ति ने मनाया योग दिवस, किया महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 21 जून 2024

जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग की योग शिक्षिका अनामिका अग्रवाल  ने योग दिवस के अवसर पर नगर एवं जिले की विहिप मातृशक्ति कार्यकारिणी के साथ वहां उपस्थित माताओं एवं बहनों को योगासन के कुछ चरण सिखाए साथ ही योग से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ योग कर सभी ने आनंद का अनुभव किया योगासन के पश्चात् भारत माता की आरती कर योग शिक्षिका को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया एवं स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन हुआ|

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजिका आरती सराफ नगर संयोजिका नीलू बिश्नोई, सरस्वती सोनी,  सुधा गुप्ता, शारदा बिश्नोई, एकता बिश्नोई,  अनामिका द्विवेदी, अनीता सिंह, दामिनी यादव, बबीता सोनी, सुधा गुप्ता राजेश्वरी साहू किरण यादव सत्यवती डडसेना नेहा मिश्रा राजेश्वरी महेश्वरी मनजीत कौर कल्पना चंद्राकर कंचन यादव आस्था सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं सुशील सराफ शिव सोनी राजू गुप्ता अक्षर अग्रवाल एवं दीपक सोनी उपस्थित रहे |

Share
पढ़ें   शार्टकट विधि नहीं अपनाने तथा सर्तकता एवं सजगता के साथ कार्य करने का दिया गया परामर्श