12 May 2025, Mon 2:59:17 AM
Breaking

भारतीय न्याय संहिता-2023 संबंधी कार्यशाला आज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 जून 2024

1 जुलाई से लागू हो रही “भारतीय न्याय संहिता-2023“ के मूल तत्वों व पुराने दंड विधान में हुए बदलाव के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने जिला प्रशासन,  रायपुर के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन 25 जून को शाम 6 बजे  रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सभाकक्ष, 6वीं मंजिल, सिटी कोतवाली परिसर में आयोजित है। कार्यशाला में हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो. अभिनव के. शुक्ला और प्रो. हिना इलियास न्याय संहित में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यशाला में एन.जी.ओ. के पदाधिकारी व सदस्य आमंत्रित है।

 

Share
पढ़ें   बिलाईगढ़ विधायक के प्रयास से किसानों की समस्या का होगा निदान : बजट में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मिली सिंचाई की बड़ी परियोजना को मंज़ूरी, महानदी ट्रांस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed