28 Apr 2025, Mon 11:12:12 AM
Breaking

दिव्यांग बच्चे हेमराज राठिया को लेकर आए पिता, मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए मौके से ही भेज दिया दिव्यांग विशेष गृह

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 जून 2024

धरमजयगढ़ ब्लॉक से आए विजेंद्र राठिया का बेटा  हेमराज बचपन से ही बहु विकलांगता ग्रस्त है। वे आज अपने बेटे को लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन में आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई और इलाज दोनों की व्यवस्था माना स्थित दिव्यांग विशेष गृह में हो सकती है। इसके लिए बच्चे को तुरंत माना भेज दें। पिता ने इलाज के लिए सहमति जताई और मौके से ही बच्चे को माना स्थित केंद्र में भर्ती के लिए भेज दिया गया।

 

विजेंद्र ने बताया कि बच्चे की समस्या आज हल हो गई है। अब यहां पर  इसका इलाज भी हो सकेगा और उसकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी हो पाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के तुरंत पश्चात स्वास्थ्य विभाग के अमले ने हेमराज को माना में भर्ती करा दिया।

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय ने रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की वाइट कोट सेरेमनी में छात्रों को दिलाई चिकित्सा आचार संहिता की शपथ : अंबेडकर अस्पताल का विस्तार, पीजी सीटों में बढ़ोतरी और रायपुर को हेल्थकेयर डेस्टिनेशन बनाने का किया वादा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed