प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने शासकीय निवास में शिक्षा विभाग की बैठक लेने वाले हैं । बैठक में शिक्षा विभाग की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ शिक्षकों की रिक्त पदों की भी जानकारी मुख्यमंत्री लेने वाले है । ऐसे में हो सकता है कि शिक्षा विभाग की बैठक के बाद शिक्षकों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर दें ।
https://www.instagram.com/reel/C81WNMoNphX/?igsh=eWJtemliZDBpNmp4
दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए पत्र मुख्यमंत्री और वित्त विभाग को भेज दिया गया है । इस मसले पर अगर मुख्यमंत्री अपनी सहमती दे देते हैं, तो 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा । आपको बताते चलें कि काफी लंबे समय से छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार युवा कर रहे हैं और अभी – अभी CGTET की भी परीक्षा संपन्न भी हुई है ।
https://www.instagram.com/reel/C82c1ZcyoKS/?igsh=MTl1ZmJucGpvbDByYg==
प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं।