CM विष्णुदेव साय आज लेंगे शिक्षा विभाग की बैठक : शिक्षा से जुड़े मसलों पर लेंगे अधिकारियों से फीडबैक, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता हो सकता है साफ

Education Exclusive Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने शासकीय निवास में शिक्षा विभाग की बैठक लेने वाले हैं । बैठक में शिक्षा विभाग की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ शिक्षकों की रिक्त पदों की भी जानकारी मुख्यमंत्री लेने वाले है । ऐसे में हो सकता है कि शिक्षा विभाग की बैठक के बाद शिक्षकों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर दें ।

 

 

 

https://www.instagram.com/reel/C81WNMoNphX/?igsh=eWJtemliZDBpNmp4

दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए पत्र मुख्यमंत्री और वित्त विभाग को भेज दिया गया है । इस मसले पर अगर मुख्यमंत्री अपनी सहमती दे देते हैं, तो 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा । आपको बताते चलें कि काफी लंबे समय से छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार युवा कर रहे हैं और अभी – अभी CGTET की भी परीक्षा संपन्न भी हुई है ।

https://www.instagram.com/reel/C82c1ZcyoKS/?igsh=MTl1ZmJucGpvbDByYg==

प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं।

 

 

Share
पढ़ें   आज होगा बजट पेश : वित्त मंत्री ओ पी चौधरी पेश करेंगे बजट, युवा, महिला और किसानों के साथ विकास पर आधारित होगा बजट, ओ पी चौधरी ने X पर लिखा – ‘प्रदेश के हर वर्ग-हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास होगा’