Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने पाक‍िस्तान नहीं जाएगी टीम इंड‍िया? हाइब्रिड मॉडल पर चलेगा टूर्नामेंट, ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव

Exclusive Latest National खेल

खेल डेस्क

नई दिल्ली, 11 जुलाई 2024

Champions Trophy 2025 Update: पाक‍िस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के इस बड़ा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. ऐसे में यह टूर्नामेंट एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है.

 

 

 

ध्यान रहे एश‍िया कप 2023 जो पाकिस्तान में आयोज‍ित हुआ था, उसमें भारत ने अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे.

चूंकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी, जो फरवरी से मार्च तक पाकिस्तान में आयोजित होना है. पाकिस्तान ने आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल सौंप दिया है, जिसमें भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से भारत की यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इन पूरे मामले जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि टीम इंड‍िया चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी, लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में फाइनल कॉल ली जाएगी. इसलिए उस स्थिति में हाइब्रिड मॉडल पर काम किया जा रहा है.

भारत एशिया कप की तरह यूएई या श्रीलंका में अपने मैच खेल सकता है, हालांकि ICC का भी इस पर अपना रुख होगा, लेकिन अभी तक हम यही सोच रहे हैं. सूत्र ने कहा देखते हैं कि भविष्य में चीजें कैसी होती हैं, अभी तक ऐसा लग रहा है कि चैम्प‍ियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मोड में खेली जाएगी.

पढ़ें   सुपर-8 में अफगानिस्तान से पहला मैच खेलेगा भारत : इन 5 भारतीय धुरंधरों के दम पर अफगानिस्तान को चित करेगा भारत, जानिए कहां, कब और कैसे देख सकेंगे Live मुकाबला

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

PCB ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है. सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा. मगर उससे पहले ही यह शेड्यूल वायरल हो गया. ब्रिटेन के एक अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने इसे पब्लि‍श कर दिया था.

इसके अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्ता का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होगा. भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं.

भारत के लिए सेमीफाइनल भी शिफ्ट किया जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे. जबकि 19 मार्च को खिताबी टक्कर होनी है. यह सेमीफाइनल मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं. मगर भारतीय टीम टॉप-4 में पहुंचती है, तो वो अपना सेमीफाइनल लाहौर में ही खेलेगी.

Share