CG में RSS के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट : आरोपी हजरत अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पोस्ट से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचने की शिकायत

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 19 जुलाई 2024

आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक उन्माद फैलने और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने आरोप में कोरबा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी  हजरत अली सोशल मीडिया पर “गरीब बादशाह” नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


दरअसल कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा निवासी किशनलाल साव ने करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा निवासी हजरत अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किशनलाल ने आरोप लगाया कि हजरत अली ने 18 मई 2024 को इंस्टाग्राम पर आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिससे धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका के साथ-साथ हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। किशनलाल की शिकायत पर पुलिस ने हजरत अली के खिलाफ उरगा थाना में धारा 295 ए और 505 (1) (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

 

 

 

Share
पढ़ें   कांग्रेस और बीजेपी की लिस्ट पर आज बनेगी सहमति : नई दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, तो रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट आज और कल में हो सकती है जारी