प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार/रायपुर, 25 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के टुण्ड्रा नगर पंचायत में जीवन लाल देवांगन ने उधारी का पैसा नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। युवक ने अपने सुसाइड नोट में कुछ लोगों का जिक्र किया था । इस मामले में नगर पंचायत टुण्ड्रा के रहवासियों ने थाने का घेराव भी किया था । पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी आशीष कुमार एवं कमलेश को गिरफ्तार किया है । सुसाइड नोट में इन दोनों का जिक्र जीवन लाल देवांगन ने किया था ।
सुसाइड नोट में दोनों आरोपियों द्वारा क्रमशः ₹1,50,000 एवं ₹40,000 रकम मृतक से उधार लेकर वापस नहीं करने के कारण, मृतक जीवन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं परेशान होकर जहर सेवन कर, आत्महत्या करना पाया गया।
प्रकरण में थाना गिधौरी में अपराध क्र. 151/2024 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. आशीष कुमार उम्र 31 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी
2. कमलेश उम्र 38 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी